जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, 950 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

0
151

दिल्ली: जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वे 950 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने. उन्होंने दूसरे टेस्ट के (ENG vs SA 2nd Test) तीसरे दिन शनिवार को यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिमोन हार्मर को बोल्ड करके यह आंकड़ा हासिल किया. 40 साल के एंडरसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका पर पारी से जीत हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 151 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी 9 विकेट पर 415 रन बनाकर घोषित कर दी थी. साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 179 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से इंग्लैंड को पारी और 85 रन से जीत मिली. इस तरह से तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट पारी से जीता था.

जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में भी 3 विकेट झटके. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 951 विकेट हो गए हैं. यह उनका ओवरऑल 387वां मैच था. 42 रन देर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. उन्होंने 34 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट में उन्होंने 664 जबकि वनडे में 269 विकेट झटके हैं. टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो एंडरसन को 18 विकेट मिला है.

ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छाेड़ा
जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा. उन्होंने 949 विकेट लिए थे. मैक्ग्रा ने 386 मैच खेले. उन्होंने 124 टेस्ट में 563 विकेट झटके. 24 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. 29 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लिए. इसके अलावा 250 वनडे में 381 और 2 टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट अपने नाम किए.

जेम्स एंडरसन 950 विकेट तक पहुंचने वाले ओवरऑल चौथे गेंदबाज हैं. इससे पहले 3 स्पिनर्स ने यह कारनामा किया है. श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 1347 विकेट के साथ नंबर-1 पर हैं. शेन वॉर्न ने 1001 और अनिल कुंबले ने 956 विकेट लिए हैं. अब एंडरसन के निशाने पर कुंबले का रिकॉर्ड है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here