भारत की पाकिस्तान पर विराट जीत, रायपुर में जश्न

0
47

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली 180 रन से हार का हिसाब भी बराबर कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला गया।

खास बात यह है कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी को मेजबान किया जा रहा है लेकिन भारत में पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से पूरी चैंपियंस ट्रॉफी का एकमात्र मैच दुबई में आयोजित करना पड़ा और दुबई की जमीन पर भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान को धूल चटाई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ समेत पूरे देश भर में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है।