कोरबा जिले से एक खबर मिली है। जहां रेसिंग के दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो दोस्त फोटोशूट के लिए जा रहे थे इस दौरान दोनों के बीच रेसिंग हुई और यह बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति का नाम दीपक भास्कर है जिसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है। जिसकी पहचान बालको के निवासी के रूप मे हुई है। बताया जा रहा है की दोनो दोस्त स्पोर्ट्स बाइक मे फोटोशूटिंग के लिए जा रहे थे। तभी दोनो आपस मे रेस लगा रहे थे और अचानक तभी एक बाइक सवार की रफ्तार तेज होने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ी पेड़ से टकरा गई और युवक की दर्दनाक मौत हो गई । बताया जा रहा है की दोनो ने हेलमेट भी नही पहने थे। इस कारण युवक को सर पर काफी चोट आई है जिससे उसकी मौत हो गई । अगर युवक हेलमेट पहने होते तो युवक की जान बच जाती । इस हादसे के बाद परिवार मे शौक का माहोल बना है।