पुलिस के सामने रायपुर में कांग्रेस के बड़े नेताओं के सामान हो गए चोरी, महंगाई का विरोध में धरना दे रहे थे

21
54086
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर । कांग्रेस के मोदी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिस जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, वहां अनेक लोगों के पर्सनल सामान चोरी हो गए। किसी के जेब से पर्स पार हो गया तो किसी के जूते ही खो गए। इतना ही नहीं पार्टी के रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष ऊधो वर्मा के तो 50 हजार नगदी रुपए तक गायब हो गए।

राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी, सोनिया गांधी से हो रही ईडी की कार्रवाई, महंगाई, अग्निवीर आदि का विरोध करने जुटे थे। सभी कार्यकर्ता इस दौरान केंद्र के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस पर कोई औपचारिक रूप से पुलिस में एक ही शिकायत प्राप्त हुई है।

जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष उधो राम वर्मा ने इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों से मिली जनकारी के मुताबिक वर्मा की जेब से किसी ने 50 हजार रुपए चुरा लिए। कुछ और भी नेताओं के मोबाइल और पर्स चोरी हो गए।

21 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here