राजधानी में हिट एंड रन केस, कार की टक्कर से महिला की मौत

0
34
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत शुक्रवार सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जिसमें सुबह एक कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को कुचल दिया.

हिट एंड रन में महिला की मौत, 2 घायल

हिट एंड रन की इस घटना में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेश मिश्रा ने बताया “तेलीबांधा थाना अंतर्गत रॉयल इनफील्ड शोरूम के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 5:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर तेलीबांधा के सिंधी कॉलोनी के रहने वाली तीन महिलाएं निकली थी. कार ने तीनों महिलाओं को पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो महिला गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद तेलीबांधा की पुलिस टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.

गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं का मेकाहारा अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मृतका महिला के बारे में पुलिस ने बताया कि संभवत मृतका मुंगेली की रहने वाली है और अपने किसी रिश्तेदार के घर में आई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस कार सवार का पता करने में लगी है.