Narendra Modi

.RO NO...12879/18

14 मिनट में तीन बार डोली धरती, दशहत में घर से बाहर निकले लोग, देखें तस्‍वीरें

0
188

जयपुर. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार अल सुबह 4 बजकर 10 मिनट से 4 बजकर 24 मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग डर कर अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके की तीव्रता 3.5 थी.

इस दौरान किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली हैं. हालांकि भूकंप की वजह से कुछ जगह पेड़ गिरने की खबरें आई हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, जयपुर में भूकंप के तीन झटके आए. भूकंप का पहला झटका 4:09 पर आया. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी. दूसरा झटका 4:22 पर आया और इसकी तीव्रता 3.1 थी. जबकि तीसरा झटका 4:25 पर आया, जो कि 3.4 तीव्रता का था. भूकंप के झटकों से लोग घर के बाहर निकल आये. स्थानीय लोगों बताया कि एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए. राजस्‍थान शहर के मानसरोवर, मालवीय नगर, प्रताप नगर, झोटवाड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर, बजाज नगर सहित कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, भूंकप के बाद कई इलाकों की बिजली चली गई. इस दौरान भूकंप के झटकों के बाद चारदीवारी के जगे हुए लोग गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे गए. इसके बाद मंदिर परिसर लोगों की भीड़ लग गई. लोग देर सुबह तक सहमे रहे और घरों से बाहर ही रहे. हालांकि अब हालात सामान्‍य हो गए हैं.