रायपुर जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव, फिर चले गए जेल में जानिए ऐसा क्यों

0
25

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। अब सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी। पुलिस विधायक देवेंद्र को 10 साल पुराने मामले में कोर्ट में पेश करने लाई थी। अब उन्हें वापस जेल ले जाया गया है।

दरअसल, रायपुर में 2013 में NSUI के प्रदर्शन के दौरान चक्काजाम किया था। इसी केस को लेकर देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। वहीं मंगलवार (24 सितंबर) को कोयला घोटाला मामले में यादव की ओर से ED कोर्ट में पेशी और जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।