रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने शनिवार को विभिन्न निगम, मंडल और आयोग में नियुक्ति की सूची जारी कर दी। आज दूसरे दिन इस नियुक्ति पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने निगम मंडल की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं। आज काले कपड़े पहनकर भाजपा नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
पूर्व मंत्री लता उसेंडी और BJP ST मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में केपी खांडे को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर सवाल उठाए। कहा कि कांग्रेस सभी समाज और वर्ग के लोगों को आपस में लड़ा रही है। कांग्रेस सरकार आदिवासी समाज का हक छीनने का काम कर रही। आदिवासी समाज इससे बेहद नाराज है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री केदार कश्यप समेत सभी बीजेपी नेता काले कपड़े पहनकर आए थे।