सैन्य प्रदर्शनी देखने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, इंडियन आर्मी के हथियारों की ली जानकारी

0
110
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: साइंस कॉलेज ग्राउंड में सेना का दो दिवसीय सैन्य प्रदर्शनी आयोजित किया गया है. प्रदर्शनी के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सेना के हथियारों को देखा. सीएम साय के साथ प्रदर्शनी देखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी पहुंचे. सशस्त्र सैन्य समारोह में रखे हथियारों की जानकारी सीएम साय ने सेना के जवानों से ली. सीएम ने भारतीय सेना का भीष्म टैंक भी देखा. सीएम ने टैंक के ऊपर चढ़कर सेना के अफसरों से उसकी मारक झमता के बारे में जानकारी ली. भीष्म टैंक सेना के घातक टैंकों के बेड़े में शामिल है. इसकी मारक झमता से दुश्मन भी थर्राते हैं.

सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी देखने पहुंचे विष्णु देव साय

सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी में सेना के घुड़सवार दल ने अपनी अदभुत कदमताल से दर्शकों का दिल जीत लिया. सैन्य प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए रायपुर सहित दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. सैन्य प्रदर्शनी को देखने वालों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोग शामिल हैं. प्रदर्शनी में लोगों को लाने ले जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से खास व्यवस्था की गई है. लोगों के लिए निशुल्क बस सेवा का इंतजाम किया गया है. शहर के अलग अलग बस स्टॉपों से ये बसें लोगों को प्रदर्शनी में लेकर आ रही हैं. प्रदर्शनी देखने के बाद उनको तय जगह पर ड्रॉप भी किया जा रहा है.

सेना के जवानों ने दिखाया दम

सैन्य प्रदर्शनी के दूसरे दिन सेना के जवानों ने बाइक राइडिंग और हॉर्स राइडिंग का जलवा दिखाया. सेना के जवानों और उनके घुड़सवार दल के कदमताल देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलिया दबा ली. सेना के जवान प्रदर्शनी में आए लोगों को सेना के हथियारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जन एक एक हथियार की मारक झमता और उसकी तकनीक भी प्रदर्शनी में आए लोगों से साझा कर रहे हैं. प्रदर्शन को देखने आए लोग भारतीय सेना के हथियारों को देखकर खुश हैं. छत्तीसगढ़ में इस तरह की प्रदर्शनी को लगातार आयोजित किए जाने की भी मांग कर रहे हैं.

युवाओं को सेना में शामिल होने का मिलेगा मौका

सैन्य प्रदर्शनी के जरिए युवाओं में सेना के प्रति जोश भरने का भी काम किया जा रहा है. प्रदर्शनी में आने वाले युवाओं को सेना में भर्ती की प्रक्रिया भी बताई जा रही है. सेना में कैसे भर्ती होती है. सेना की क्या भर्ती प्रक्रिया है इन सभी बातों की जानकारी भी दी जा रही है. इसके साथ ही अग्निवीर योजना के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी जा रही है. सैन्य प्रदर्शनी में आने वाले स्कूल और कॉलेज के छात्र सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.