Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

सीएम भूपेश बघेल आज करेंगे राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ

0
221

रायपुर: राजीम में मेला 5 फरवरी माघ पूर्णिमा से 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक लगेगा. ऐसे में सीएम भूपेश बघेल आज राजिम पहुंचकर समारोह स्थल मुख्य मंच से शाम 7 बजे राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ करेंगे. राजिम के त्रिवेणी संगम स्थित भगवान राजिम लोचन की पूजा-अर्चना कर महानदी की आरती में भी शामिल होंगे.