रायपुर । कोरोना काल में बंद हुए सिटी बसों को सोमवार को फिर से शुरू किया गया। पहले चरण में सोमवार को 15 सिटी बसों को लोगों के लिए संचालित किया गया। इन्हें महापौर एजाज ढेबर ने नारियल फोड़कर , विधायक जुनेजा और कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे और SSP प्रशांत अग्रवाल की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नवरात्र की वजह से पहले दिन महिलाओं को फ्री सर्विस दी गई। अब इन बसों के शुरू हो जाने की वजह से लोगो को ऑटो का मनमाना किराया नहीं देना होगा। शहर के भीतर के कई रूट्स पर ये बसें चलेंगी।
पुराना बस स्टैंड पंडरी परिसर से बसें रवाना की गईं। बस में मीडिया कर्मियों के साथ एसएसपी, कलेक्टर, विधायक और महापौर ने भी सफर किया। दो साल से बन्द सिटी बसों में से 30 को शुरू किया जा रहा है। एक एक कर बाकी सिटी बसों को भी महीने भर प्रारम्भ करने की तैयारी कर ली गई है।
सिटी बस विभाग के कार्यपालन अभियंता बद्री चन्द्राकर ने बताया कि फिलहाल नागरिकों का रिस्पांस भी देखा जा रहा है। दो सालों से सिटी बसें बन्द थी। प्रारम्भ होने का प्रचार प्रसार होने पर लोगों की भीड़ सिटी बसों में बढ़ेगी। उसी हिसाब से रूटों में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। शहर में कुल 67 सिटी बसें हैं जिनमें से 30 को आज से सड़क पर दौड़ाना शुरू कर दिया है। बाकी बचे 37 सिटी बसों में से पांच – छह बुरी तरह से कंडम हो चुकी हैं। शेष 30 को भी इसी महीने एक एक कर शुरू कर दिया जाएगा।
ये है बसों का रूट और उनका नंबर
रायपुर रेलवे स्टेशन से भान्सोज- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर हसौद, RITEE कॉलेज, नवागांव, गोढ़ी- 3508, 3509
रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरासी खेड़ी मंदिर हसौद, कुरूद, बहनाकाड़ी, चंदखुरी- 3528, 3530, 3531, 3539
रेलवे स्टेशन से उरला- 3525, 3526, 3533
राज टॉकीज से खेरखूंट – फाफाडीह, भनपुरी चौक, रावणभाटा, धनेली सिलतरा, चरोदा, धरसीवा, पंढरभट्टा. 3549, 3554, 3557
एयरपोर्ट से दुर्ग- पचपेड़ी नाका, भाटागांव, टाटीबंध, कुम्हारी, भिलाई 3, पावर हाउस- 180, 181, 182, 183, 184, 185
रेलवे स्टेशन से खरोरा- फाफाडीह, पंडरी, सड्डू, विधानसभा, सारागांव, एमिटी- 3511, 3512, 3513, 3514, 3556, 0320, 0329
रेलवे स्टेशन से सिलयारी- 3518, 3520
रेलवे स्टेशन से भाटा गांव- 3550, 3548
cost cheap clomid without rx cheap clomid prices can i buy clomid tablets generic clomid price cost cheap clomid without rx can i order clomid without insurance where to get clomiphene without prescription