Narendra Modi

.RO NO...12879/18

दिलीप ट्रॉफी ए टीम के मैनेजर बनाए गए तरुणेश सिंह परिहार

0
381

रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्पोर्टस एक्सपर्ट तरुणेश सिंह परिहार को BCCI ने अहम जिम्मा दिया है। परिहार को BCCI ने दिलिप ट्रॉफी ए टीम का मैनेजर नियुक्त किया है। इस टीम के कप्तान शिवम मावी हैं। IPL में 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह भी इस टीम में हैं। अमनदीप खरे को भी इस टीम में शामिल किया गया है।