कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार रायपुर के वार्ड के लिए प्रत्याशियों का एलान कर दिया। देर शाम से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में लगा हुआ था। कांग्रेस सभी के जाने, सो जाने के इंतजार में थी। आधी रात करीब साढ़े 3 बजे वाट्सअप पर हौले से लिस्ट भेज दी गई। इसमें भी 4 वार्ड के नाम तय नहीं हो पाए। इनमें से एक वार्ड एजाज ढेबर का पिछला वार्ड मौलाना रऊफ वार्ड भी है। कई पार्षदों के टिकट काटे गए हैं। कांग्रेस के पार्षद जीतेंद्र अग्रवाल ने तो बगावत करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया है। टिकट कटने से नाराज बंटी होरा भी पार्टी से बाहर जाकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
देखिए किसे कांग्रेस ने दिया मौका
देखिए भाजपा के प्रत्याशियों की लिस्ट