कांग्रेस ने बुलाया छत्तीसगढ़ बंद, चेम्बर वाले बोले- नहीं करेंगे, अब बवाल के आसार

0
31

कवर्धा हिंसा मामले में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। 21 सितंबर शनिवार को पूरा प्रदेश बंद रखने की बात कांग्रेस ने की है। इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में यह तय हुआ कि बंद को व्यापारी समर्थन नहीं देंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से कहा गया है कि इतने शॉर्ट नोटिस पर प्रदेश की दुकानों को बंद करवा पाना मुमकिन नहीं है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देकर 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद रखने कहा था।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आधिकारिक बयान में कहा- कवर्धा में पुलिस की बर्बरता प्रशांत साहू की हत्या की जांच की मांग को लेकर शनिवार 21 सितंबर को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ का हर नागरिक असुरक्षित है, अब तो अपराधिक घटनायें असहनीय हो चुकी है। व्यापारी, महिला, विद्यार्थी, आम आदमी सभी बिगड़ती कानून व्यवस्था से परेशान हैं।

चेम्बर क्या बोला
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसिन ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पत्र हमें 20 सितम्बर शुक्रवार को मिला। इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कराए जा रहे बंद को समर्थन देने का आग्रह किया गया है । बंद का समर्थन करना केवल कार्यकारिणी का क्षेत्राधिकार है। इतने अल्प समय में कार्यकारिणी की बैठक बुलाना संभव नहीं है।