रायपुर । नया रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग खेला जा रहा है। सिल्वर स्क्रीन पर अपने अभिनय का जादू दिखाने वाले अभिनेताओं को क्रिकेट पिच पर चौके-छक्के मारते देखना भला किसे रोमांचित नहीं करेगा। हालांकि पहले मैच में दर्शकों की कुर्सियां खाली रहीं। कर्नाटका ने पांच विकेट में 93 रन बनाए जबकि बंगाल ने 8 विकेट में 73 रन ही बना सकी।
फिल्म मक्खी के विलप सुदीप कीचा कर्नाटका की टीम में थे। किचा की टीम कर्नाटक बुलडोजर ने बंगाल टाइगर्स को 8 विकेट से हरा दिया। बंगाल वॉरियर्स ने टॉस जीतकर कर्नाटक बुलडोजर के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।