बिलासपुर । एक लड़के ने लड़की की फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई। एक छात्र से दोस्ती की। इसे मिलने को बुलाया और वहीं दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हैरत की बात है कि इस कांड को अंजाम देने वाला नाबालिग है और हत्या के ही मामले में कुछ वक्त पहले बाल सुधार गृह से छूटा है।
बिलासपुर के बिलासा चौक कर रहने वाला सतीश तिवारी (22) कॉलेज मंे पढ़ाई करता था। 17 साल के नाबालिग ने इसकी हत्या कर दी। सतीश पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी जान ले ली। पूछताछ मंे नाबालिग ने बताया कि
सतीश ने छह माह पहले नाबालिग के पिता पर जानलेवा हमला किया था, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। पिता पर हुए हमले का बदला लेने की प्लानिंग के तहत ही नाबालिग ने इस कांड को अंजाम दिया।