बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में 19 हजार लोग पिंक आई से पीड़ित, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने क्या कहा जानिए

0
152

रायपुर। पिंक आई या कंजक्टिवाइटिस से पूरे प्रदेश में लोग जूझ रहे हैं। हर आयुवर्ग के लोगों को ये बीमारी जकड़ रही है। इसपर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस ली। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 19 हजार 873 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं।

सरकार की ओर से कहा गया- इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है। बच्चों में भी बीमारी है, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की ओर कहा गया है कि 3 से 7 दिनों में लोग ठीक हो जाएंगे।