रेत माफिया के ट्रेक्टर ने 8 साल के बच्चे को कुचला, विधायक का खुलासा वो अफसरों को पैसे देता है इसलिए उसपर एक्शन नहीं

0
57

बलौदाबाजार में मंगलवार सुबह 7 बजे अवैध रेत लोड ट्रैक्टर ने 8 साल के बच्चे को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। विधायक संदीप साहू समेत ग्रामीणों ने 7 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। मामला पलारी ब्लॉक के ग्राम खैरी का है।

इस दौरान विधायक संदीप ने कहा कि सागौन के घने जंगल से होकर रेत माफिया गुजरते हैं। रेत माफिया से प्रति गाड़ी 200 रुपए की वसूली वन विभाग कर रहा है।अवैध खनन में वन विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत है।

अवैध रेत लोड ट्रैक्टर ने 8 साल के बच्चे को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौके पर मौत।
अवैध रेत लोड ट्रैक्टर ने 8 साल के बच्चे को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौके पर मौत।

सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले बच्चे का नाम कार्तिक है। उसके पिता नाम उत्तम है, जो खैरी गांव के निवासी हैं। हादसे के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए।सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना दिया। बताया जा रहा है कि मुडीयाडीह गांव से टैक्टर रेत लेकर आ रहा था, तभी हादसा हुआ है।

विधायक संदीप ने रेत माफिया गुजरते हैं। रेत माफिया से प्रति गाड़ी 200 रुपए वसूली करने का वन विभाग पर आरोप लगाया।
विधायक संदीप ने रेत माफिया गुजरते हैं। रेत माफिया से प्रति गाड़ी 200 रुपए वसूली करने का वन विभाग पर आरोप लगाया।

विधायक ने कलेक्टर से की थी कार्रवाई की मांग

मिली जानकारी के मुताबिक रेत घाट को स्थानीय पंचायत और गांव के कुछ युवक अवैध रूप से चला रहे हैं। सोमवार को ही विधायक संदीप साहू ने कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंप कर अवैध रेत परिवहन और खनन पर कार्रवाई की मांग की थी। मंगलवार को यह हादसा हो गया है।

अवैध रेत लोड ट्रैक्टर ने 8 साल के बच्चे को रौंदने से मौत के बाद विधायक संदीप साहू धरने पर बैठे।
अवैध रेत लोड ट्रैक्टर ने 8 साल के बच्चे को रौंदने से मौत के बाद विधायक संदीप साहू धरने पर बैठे।

50 लाख रुपए की मुआवजे की मांग

इस दौरान ग्रामीणों ने लाश उठाने से मना कर दिया। पलारी टीआई ने तहसीलदार को बुलाकर परिवार और ग्रामीणों से ज्ञापन लिया। ग्रामीणों ने 50 लाख रुपए की मुआवजे की मांग की। इस पर तहसीलदार ने नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेजा गया।

अवैध रेत उत्खनन के लिए काटे पेड़-​ विधायक

विधायक संदीप साहू पलारी ब्लॉक के सागौन के घने जंगल में बने अवैध रास्ते से होकर नदी तक पहुंचे। विधायक ने देखा कि रेत माफिया ने जंगल के बीच से लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा रास्ता बनाया है। कई पेड़ काट डाले हैं, जिसका उपयोग कर रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर रेत निकाल रहे हैं।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी- SDM

पलारी SDM सीमा ठाकुर ने परिजनों से कहा कि स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लिया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पलारी टीआई केशर पराग बंजारा ने कहा कि आरोपी टैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी लव उर्फ लक्की साहू ग्राम बिनौरी निवासी है। कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।