Advertisement Carousel

विश्व आदिवासी दिवस पर पद से हटाए गए साय, छत्तीसगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष बने अरुण साव

0
260

रायपुर । छत्तीसगढ़ भाजपा ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन अपने आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को अलविदा कह दिया है। पार्टी ने नया प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर के सांसद अरुण साव को बनाया है। बताया जा रहा है कि तीन दिनों से इसे लेकर मंत्रणा चल रही थी। पार्टी हाईकमान ने आखिरकार फैसला करते हुए साव को कमान सौंप दी।

Narendra Modi

स्नताक की पढ़ाई करने के बाद अरुण साव नौकरी की जगह एलएलबी को चुना और इसी क्षेत्र को प्रोफेशन बनाया. बिलासपुर के नामी वकीलों में अरुण साव का ​नाम लिया जाता है. अरुण साव के परिवार के लोग शुरू से ही पार्टी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्य में जुड़े थे. इसके चलते ही इन्होंने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली. छात्रहित में अनेक आंदोलन किए और जनसमस्याओं को उठाते रहे हैं.

अरुण साव की फैक्ट फाइल
अरूण साव
पार्टी- भाजपा
शिक्षा- बीई, एलएलबी
प्रोफेशन- वकालत
राजनीति में कैसे आए- पार्टी और संघ के कार्य में परिवार के लोग जुड़े थे।
उपलब्धियां क्या हैं- छात्र हित में अनेक आंदोलन किए, जनसमस्याओं के मुद्दे उठाते रहे। पिछले लोकसभा चुनाव जीता सांसद बने बिलासपुर से
कभी मंत्री रहे हैं- नहीं
पिछली सरकार में पूर्व उप महाधिवक्ता रहे