रायपुर। शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे । उन्होंने सबसे पहले नवा रायपुर में एनआईए के दफ्तर का उद्घाटन किया इसके बाद वह रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित किया गया था । मोदी पर केंद्रित किताब मोदी @20 पर बातचीत करने , शाह यहां आए हुए थे। इस कार्यक्रम में सिनेमा मीडिया वकील कारोबारी जैसे अलग-अलग क्षेत्र के लोग भी पहुंचे हुए थे । अमित शाह ने मोदी पर आधारित किताब पर बातचीत की।
मंच से सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एक अहम बात कह डाली उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जब से केंद्र में आई है वामपंथी उग्रवादी यानी कि नक्सलवादी घटनाओं में कमी आई है । यह लगातार घट रही है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो यहां भी सब चुटकियों में खत्म हो जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी विधायक बृजमोहन अग्रवाल सांसद सुनील सोनी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद थे।