100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’, 7वें दिन भी जबरदस्त कमाई जारी

0
254

डायरेक्टर अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए मुकाम हासिल कर रही है. सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर धमाल मचा दिया है. बीते 2 साल में ‘दृश्यम 2’ अजय की ये तीसरी ऐसी फिल्म बनी है, जिसने 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ‘दृश्यम 2’ ने 7वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है.

‘दृश्यम 2’ ने पार किया 100 करोड़ का आँकड़ा

बीते 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. पिछले 7 दिनों से अजय देवगन की ये फिल्म लगातार गदर मचाए हुए है. इस बीच ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के 7वें दिन धमाकेदार कमाई की है. जिसकी वजह से ‘दृश्यम 2’ पहले सप्ताह में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. बीते गुरुवार को ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ का कलेक्शन किया है. गुरुवार की इस इनकम के साथ ही ‘दृश्यम 2’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 104 करोड़ के पार पहुंच गया है. ऐसे में ‘गंगूबाई काठियावाड़’ के बाद ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन की इस साल की एक और सुपरहिट फिल्म बनी है.

दूसरे वीक में क्या रिकॉर्ड बनाएगी ‘दृश्यम 2’
जिस तरीके से ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के लिए पहला सप्ताह गुजरा है, उसी के हिसाब से मेकर्स को दूसरे वीक में भी उम्मीद बनी हुई है. रिलीज के पहले सप्ताह में 100 करोड़ कमाने वाली अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘दृश्यम 2’ की कमाई का ग्राफ आने वाले दिनों और भी अधिक बढ़ने वाला है. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो दूसरे सप्ताह में  ‘दृश्यम 2’ 150 से करीब 170 करोड़ के बीच में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है.