एयर इंडिया का प्लेन बोइंग 737 अहमदाबाद में हुआ क्रैश, लंदन के लिये टेक ऑफ किया था प्लेन ने, 260 से अधिक सवारी थी प्लेन में, पायलट ने किया था may day call……

0
156
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

टेक ऑफ के तत्काल बाद ही पायलट सुमित सभरवाल ने may day…..का कॉल एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल को भेजा…..

Black box ….cockpit box recorder….को खोजा जा रहा है…..

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपानी का नाम फ्लाइट लिस्ट में 12 वे नंबर पर अंकित है,  उनकी सीट 2 d……बतायी जा रही है. 

हस्ताक्षर न्यूज. एयर इंडिया का पैसेंजर विमान गुजरात के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में करीब 150 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर हैं। विमान में 163 इंडियन, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाल और एक कनाडा के नागरिक सवार थे. बताया जा रहा है कि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपानी भी फ्लाइट में सवार थे.

एयर इंडिया के पैसेंजर विमाग बोइंग 737 क्रैश हो गया है। इस हादसे में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ। माना जा रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया था जिससे यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। बताया जा रहा है कि विमान 262 यात्री सवार थे। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसा मेघानीनगर के पास हुआ है। एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है। यात्रियों की सूची में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम है। यात्रियों की लिस्ट में विजय रुपाणी का नाम 12वें नंबर पर अंकित है और उनका सीट नंबर 2D दर्ज है।

अब खबर है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। विजय रुपाणी लंदन जा रहे थे। विजय रुपाणी के करीबी नितिन भारद्वाज का कहना है कि विजय रूपाणी की पत्नी ब्रिटेन में थीं। उनकी पत्नी 6 महीने से वहीं थी। उन्हीं को लाने के लिए विजय रूपाणी लंदन जा रहे थे। तभी अहमदाबाद में टेक ऑफ के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है। राहत और बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की सात से आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच चुककी हैं। नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एनडीआरएफ) की टीमें भी मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं।