रायपुर। नगर निगम के जोन-2 सांई नगर में सोमवार को आठ वर्ष की अंजलि सेन को आवारा कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ाकर काटा है। दरअसल, बच्ची घर से निकलकर पास की महाराजा दुकान पर खाने का सामने लेने गई थी। इसी दौरान दुकान के पास खड़े स्ट्रीट कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया।
हमला होते ही दुकानदार समेत अन्य लोगों ने कुत्ते से बच्ची को बचाया। गनीमत रही कि जल्द ही लोग बीच-बचाव में आ गए, जिससे ज्यादा गहरे जख्म बच्ची को कुत्ते नहीं दे पाया। माना का रहने वाला यह परिवार सांई नगर के काली मंदिर गली में रहता है। अंजलि की मां सरस्वती ध्रुव ने बताया कि बच्ची के नाना आए हुए थे।
इस दौरान उन्होंने कुछ पैसे दिए, जिसे लेकर वह दुकान पर खाने का सामान लेने गई थी। इस दौरान कुत्ते ने दौड़ाया, जिससे बच्ची गिर गई। रोने की आवाज सुनकर सभी दौड़े और कुत्ते से बच्ची का बचाया। हालांकि, बच्ची के हाथ पर कुत्ते के नाखून के निशान हैं, जिसकी वजह से मेकाहारा में ले जाकर स्वजन ने इंजेक्शन लगवाया है।
पिता ने किया था सतर्क
अंजलि की मां सरस्वती ने बताया कि कुछ दिनों पहले अंजलि के पिता मुकेश सेन के ऊपर भी ने कुत्तों ने हमला करने की कोशिश की थी। भौंकते हुए उनकी तरफ दौड़े थे, लेकिन उन्होंने अपने आप को सुरक्षित कर लिया था। घर पर आकर उन्होंने यह बात बताई थी और कहा था कि बच्चों का ध्यान रखना, लेकिन चूक की वजह से आज बच्ची अंजलि को कुत्ते ने अपना शिकार बना लिया।
गाड़ी की आवाज सुनकर दौड़ा रहे कुत्ते
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि गाड़ी की आवाज सुनकर कॉलोनी के आवारा कुत्ते लोगों को दौड़ा रहे हैं। इसकी वजह से अक्सर लोग दहशत में रहते हैं। नगर निगम की टीम बीच में कुत्तों को पकड़कर ले गई थी। मगर, कुछ दिनों बाद वापस से लाकर छोड़ दिया है।