नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या में आई तेजी ने लोगों का डर बढ़ा दिया है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 1652 नए कोरोना मामले सामने आए जबकि 8 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई. राहत की बात यही रही कि पॉजिटिविटी रेट कल के मुकाबले आधी हुई, यह 10% के करीब (9.92%) है. दिल्ली में कोराना के एक्टिव मामलों की संख्या 6809 है.स्वास्थ्य मंत्रालय की बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 24 घंटों में 16,658 टेस्ट किए गए. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक के कुल केसों की संख्या 19,88,391 तक पहुंच गई हैं जबकि यहां अभी तक 26400 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. दिल्ली में मंगलवार को करोना के 917 मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी था जबकि तीन लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई थी.
देश में भी इस समय कोरोना के 10 हजार के आसपास मामले रोजाना आ रहे हैं. कोरोना के मामलों में आए इस उछाल के बीच नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बुधवार को कहा कि महामारी अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हुई है. उन्होंने लोगों से बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि देश में टीके की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है, ऐसे में पात्र व्यक्तियों को एहतियाती डोज लगवाना चाहिए.
उधर, देश में भी कोरोना के केसों में कुछ वृद्धि देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9062 नए मामले दर्ज किए गए वहीं बीते दिन कोरोना के 8813 मामले सामने आए थे. इस लिहाज से आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में 15,220 मरीज कोरोना से उबरे. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,36,54,064 तक पहुंच गया. भारत में कोरोना के एक्टिव लोड की संख्या 1,05,058 है. वहीं सक्रिय मामले 0.24% हैं. जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.57 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,64,038 परीक्षण किए गए. जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण का आंकड़ा 88.10 करोड़ तक पहुंच गया.