बालोद में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

0
55
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बालोद: बालोद के नेशनल हाईवे 30 पर सोमवार को दो अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. इन दुर्घटनाओं से जिले में शोक है. पहला हादसा मरकाटोला घाट के पास हुआ जहां दो लोगों की मौत हो गई. दूसरी दुर्घटना बालोद गहन के पास हुई. यहां सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस की टीम ने दोनों हादसों को लेकर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है.

कांकेर के रहने वाले थे मृतक

पहले हादसे में मारे गए दो लोगों की पहचान हुई है. वह कांकेर के रहने वाले हैं. दोनों बालोद से वीर मेला को देखकर बाइक से वापस लौट रहे थे. इस दौरान बोलेरो से दोनों की टक्कर हो गई. जिसमें उनकी मौत हो गई. बोलेरो में सवार लोगों को भी चोट आई है. बालोद में तीन दिवसीय विराट वीर मेले का आयोजन किया गया है. इसकी वजह से पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत किया है. रूट को डायवर्ट किया गया है. उसके बावजूद भी यह हादसा हुआ. हादसे में मारे गए दोनों युवक का नाम देवराज कोड़ोपी और टिकेश्वर मंडावी है.

पिकअप और बाइक की टक्कर

बालोद में दूसरा हादसा नेशनल हाइवे के पुरुर क्षेत्र में हुई है. यहां साहू ढाबा के पास एक पिकअप और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद पिकअप ऑटो से जाकर टकरा गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हो गए. सभी लोग राजा राव पठार मेला देखकर लौट रहे थे. घायलों को पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेले की वजह से बालोद की सड़कों पर दिन पर लोगों की आवाजाही लगी रही.