बीजापुर: अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सल प्रभावित जिलों में लगातार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. आज सुबह बीजापुर में एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
नेंद्रा और पुन्नूर गांवों के जंगल में मुठभेड़
एएसपी ने बताया कि गुरुवार रात बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेंद्रा और पुन्नूर गांवों के जंगल में नक्सली संगठन मद्देड़ एरिया कमेटी के सशस्त्र माओवादियों की सूचना मिली थी. इस सूचना पर डीआरजी, कोबरा 210 और यंग प्लाटून 168 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली. आज सुबह साढ़े 7 बजे के आसपास जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. गोलीबारी बंद होने के बाद मौके से दो नक्सलियों के शव बरामद हुए. दो 12 बोर की बंदूक, 1 भरमार, टिफिन बम, माओवादी पिट्ठु, वर्दी और अन्य नक्सली सामान मिली है. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती और अन्य कार्रवाई बासागुड़ा थाना की तरफ से की जा रही है.
गंगालूर में प्लाटून डिप्टी कमांडर ढेर
इससे पहले बुधवार को गंगालूर क्षेत्र के मुनगा जंगल-पहाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हुए. एक नक्सली को मार गिराया गया. मारे गए नक्सली की पहचान हो गई है. गंगालूर मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की शिनाख्त गंगालूर एरिया कमेटी के प्लाटून डिप्टी कमांडर पाण्डु माड़वी के रूप में हुई है.
सर्च ऑपरेशन में पिस्टल, एक्सप्लोसिव बरामद
मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन के बाद जवानों को एक 9MM Pistol, 1 टिफिन बम, 1 कुकर बम, सहित एक्सप्लोसिव और दैनिक उपयोगी सामान मिला है. पुलिस अधिकारियों और जवानों ने मुठभेड़ में बड़ी संख्या में माओवादियों के मारे जाने और घायल होने का दावा किया है.
गंगालूर पुलिस कर रही जांच
DSP विनीत साहू ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को डीआरजी, बस्तर फाइटर्स के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अज्ञात नक्सलियों का शव और हथियार के साथ मिला. अज्ञात माओवादी की पहचान गंगालूर एरिया कमेटी के प्लाटून डिप्टी कमांडर पाण्डु माड़वी के रूप में हुई है. इस मामले में गंगालूर में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.