कोरबा के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंद्रीपाली गांव में दर्दनाक घटना सामने आई। जहां फूल तोड़ने गए बाइक सवार के ऊपर 11 केवी विद्युत तार गिर गया। जिससे वह बाइक समेत जिंदा जल गया। घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना करतला थाना पुलिस विद्युत विभाग को दी गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक 40 वर्षीय ताराचंद अग्रवाल सेंद्रीपाली निवासी है, वह दुकान का संचालन करता है। वह रोजाना की तरह सुबह में फूल तोड़ने गांव के पास नर्सरी में आया हुआ था। इस दौरान 11 केवी तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।